Add To collaction

अदाएं जो गायब है मेरी जिंदगी से 😒😒😒😒

आंखों में काजल, माथे पर बिंदिया,
नाक में नथनी, होंठों पर मुस्कान,
यह दिलकश अदाएं, निगाहों का झुकाव,
आखिर क्यों ना मचले दिल के अरमान।

यूं शरमा कर दांतों में दुपट्टा दबाना,
यह सादगी ही है उनकी पहचान,
हम तो अपना उन्हें मान चुके हैं,
जो हमारे जज्बातों से हैं अनजान।

   17
6 Comments

वाह बन्धु वाह 👌👌 खूब लिखा आपने 👌👌

Reply

Swati chourasia

30-Jun-2021 02:06 PM

Very nice 👌

Reply

Pinky singh

30-Jun-2021 01:53 PM

Wah

Reply